सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut furious for calling dhaakad a flop
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जुलाई 2022 (16:14 IST)

'धाकड़' को फ्लॉप बताने वालों पर भड़कीं कंगना रनौट, बोलीं- कोई इन फिल्मों के बारे में...

kangana ranaut
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में कंगना की फिल्म 'धाकड़' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कंगना को काफी ट्रोल किया गया। अब धाकड़ को बार-बार फ्लॉप कहे जाने पर कंगना ने गुस्सा जाहिर किया है। 

 
कंगना ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर इस साल फ्लॉप होने वाली अन्य बॉलीवुड फिल्मों का लिस्ट शेयर की है। इसमें आलिया भट्ट की गंगूवाई काठियावाड़ी, रणवीर सिंह की 83, प्रभास की राधेश्याम और जुग जुग जियो का नाम शामिल है।
 
इसके साथ कंगना ने लिखा, 'सुबह उठते ही मेरे नजरों के समाने धाकड़ के फ्लॉप होने की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन कोई इन फिल्मों के बारे में लिखना नहीं चाहता जो बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई हैं।' 
 
गौरतलब है कि फिल्म 'धाकड़' में कंगना के साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता अहम किरदार में है। इस फिल्म में कंगना का एक्शन अवतार नजर आया था। हालांकि फैंस को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो चुकी है। 
 
ये भी पढ़ें
आर बाल्की की फिल्म 'चुप' का टीजर रिलीज, गुरु दत्त को खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि