शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jackky bhagnani and jjust music announce their next release titled krishna mahamantra on janmashtami
Written By
Last Updated : रविवार, 9 अगस्त 2020 (14:22 IST)

जन्माष्टमी के मौके पर खास गाना लेकर आ रहे जैकी भगनानी, पोस्टर हुआ रिलीज

जन्माष्टमी के मौके पर खास गाना लेकर आ रहे जैकी भगनानी, पोस्टर हुआ रिलीज - jackky bhagnani and jjust music announce their next release titled krishna mahamantra on janmashtami
जैकी भगनानी एक जाने-माने अभिनेता-निर्माता हैं और उनका लेबल जेजस्ट म्यूजिक उन शानदार गानों के लिए जाना जाता है, जिन्हें उन्होंने एक साल के अंतराल में दर्शकों के लिए रिलीज़ किया है।
 
उनके लेबल, जेजस्ट म्यूजिक ने हाल ही में अपनी स्थापना का एक साल पूरा किया है। ऐसे में, जैकी भगनानी ने अब घोषणा करते हुए बताया कि इस जन्माष्टमी पर एक नया गाना 'कृष्ण महामंत्र' पेश किया जाएगा जिसका मंत्रमुग्ध करने वाला पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है।

निर्माता ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, 'यह गाना आपको डेडीकेट कर रहा हूं मां। भगवान कृष्ण के जन्म दिन के मौके को सेलिब्रेट कर रहे हैं। गाना जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज़ होगा।'
 
वही, जेजस्ट म्यूजिक ने भी अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है और लिखते है, This #Janmashtami, bringing to you the divine #KrishnaMahamantra in the mesmerizing voice of @VipinAnejaOfficial The blissful melody comes out on 11th August
 
पोस्टर में एक आकर्षक पृष्ठभूमि है जहां कृष्णा झूले पर बैठे हुए बांसुरी बजा रहे है और उनकी पीठ हमारी तरफ है। निस्संदेह, यह गीत और जन्माष्टमी के लिए एकदम परफ़ेक्ट पोस्टर लग रहा है।
 
यह गाना जन्माष्टमी पर रिलीज़ होगा और विपिन अनेजा द्वारा रचित व गुनगुनाया गया एक सुंदर मंत्र है और जेजस्ट म्यूजिक द्वारा निर्मित है।
 
सकारात्मकता का सबसे बड़ा गाना भी उनके लेबल जेजस्ट म्यूजिक द्वारा दिया गया था- जो बहुत हिट हुआ था। गीत 'मुस्कुराएगा इंडिया' में अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, विक्की कौशल, कृति सेनन, कियारा आडवाणी, आयुष्मान खुर्राना, राजकुमार राव इत्यादि कलाकार नज़र आए थे। 
 
ये भी पढ़ें
'वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' के लिए चुनी गई मराठी फिल्म के समर्थन में आगे आईं जैकलीन फर्नांडिस