रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. marathi film selected venice international film festival jacqueline fernandez support
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अगस्त 2020 (14:41 IST)

'वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' के लिए चुनी गई मराठी फिल्म के समर्थन में आगे आईं जैकलीन फर्नांडिस

'वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' के लिए चुनी गई मराठी फिल्म के समर्थन में आगे आईं जैकलीन फर्नांडिस - marathi film selected venice international film festival jacqueline fernandez support
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को चैतन्य तम्हाने की 'द डिसाइपल' के समर्थन में आगे आते देखना अविश्वसनीय है। लगभग 20 वर्षों के बाद, वेनिस फिल्म फेस्टिवल प्रतियोगिता में जगह बनाने वाली यह मराठी फिल्म पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने देश को गौरवान्वित महसूस करवाया है।

 
यह भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और उन्हें बधाई देने के लिए आगे आने वाली जैकलीन पहली मैनस्ट्रीम एक्टर हैं। एक अच्छी कहानी, ग्रहणशील दर्शक और जैकलीन जैसी प्रभावशाली अभिनेत्री के समर्थन के साथ, क्षेत्रीय सिनेमा को आगे बढ़ने और वैश्विक प्रभाव पैदा करने में मदद मिलती है। 
 
जैकलीन अच्छी कहानी का हिस्सा बनना चाहती हैं और ऐसे क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने में विश्वास रखती हैं जिन्हें अन्यथा वह समर्थन नहीं मिलता है जिसके वे हकदार होते हैं।
 
इस प्रतियोगिता में एंट्री के साथ 'द डिसाइपल' कई कारणों से चर्चा का विषय बनी हुई है। उनमें से एक यह है कि इस फिल्म को अपनी पहुंच के कारण विशेष रूप से बॉलीवुड से अधिक समर्थन की आवश्यकता है। ऐसा करने से यह सिनेमा के मंच को अधिक स्वीकार्य बनाता है।
 
ऐसे में, सोशल मीडिया पर जैकलीन की विशाल फैन फॉलोइंग के साथ, उनका समर्थन निश्चित रूप से सभी का ध्यान फिल्म की तरफ आकर्षित करने में सफल रहेगा।
 
जैकलीन भीतर से भी एक खूबसूरत शख्सियत है जो उनके मानवीय कार्यों में बखूबी नज़र आता है। फिर चाहे जागरूकता बढ़ाने के लिए कोविड सर्वाइवर से बातचीत करना हो या पशु कल्याण का समर्थन करना, जैकलीन ने हमेशा उन लोगों के प्रति अपना समर्थन बढ़ाया है जिन्हें इसकी आवश्यकता होती है। 
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट आई सामने, क्या अपनी बहन से नाराज थे एक्टर?