शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput case ed summons rhea chakraborty again for questioning
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अगस्त 2020 (14:09 IST)

सुशांत सिंह राजपूत केस : रिया चक्रवर्ती से एक बार फिर होगी पूछताछ, ईडी ने भेजा समन

Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट ट्रांजैक्शंस की जांच करते हुए ईडी ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी। तब कहा जा रहा था कि रिया ने ईडी के कुछ सवालों के स्पष्ट जवाब नहीं दिए हैं।

 
अब खबर है कि ईडी ने एक बार फिर रिया चक्रवर्ती को समन भेजा है। ईडी ने सोमवार को रिया को पूछताछ के लिए आने को कहा है। रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से भी शनिवार को करीब 18 घंटे तक ईडी ने पूछताछ की थी। अब सोमवार को एक बार रिया से पूछताछ की जाएगी। 
 
माना जा रहा है कि इस बार भी रिया से उनकी प्रॉपर्टी और आमदनी से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं। बता दें कि ईडी ने अपनी जांच में पाया कि रिया चक्रवर्ती के पास मुंबई के खार ईस्ट और नवी मुंबई में फ्लैट भी है। इसके बाद ईडी ने रिया से इन प्रॉपर्टीज के बारे में जानकारी सहित उनके पिछले 5 साल के इनकम टैक्स रिटर्न की मांग की हैं। 
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने आरोप लगाया है कि रिया और उनके परिवार ने सुशांत के खातों से 15 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसके बाद ईडी ने इस मामले में अपनी जांच शुरू की थी।
 
ये भी पढ़ें
जन्माष्टमी के मौके पर खास गाना लेकर आ रहे जैकी भगनानी, पोस्टर हुआ रिलीज