शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jaaiye Aap Kahan Jaayenge trailer out A gripping drama on the challenges of public toilets for women
Last Modified: शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (10:55 IST)

फिल्म जाइए आप कहां जाएंगे का ट्रेलर रिलीज, सार्वजनिक शौचालयों की समस्या पर आधारित है कहानी

Jaaiye Aap Kahan Jaayenge trailer out A gripping drama on the challenges of public toilets for women - Jaaiye Aap Kahan Jaayenge trailer out A gripping drama on the challenges of public toilets for women
भारत में अभी भी कई ऐसे हिस्से हैं जहां जरुरी सफाई की सुविधाओं की कमी है, जबकि दुनिया नई टेक्नोलॉजी और गैजेट्स के साथ आगे बढ़ रही है जैसे कि महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय। इन समस्याओं को उजागर करते हुए, फन एंटरटेनमेंट ने पुराजीत प्रोडक्शंस के साथ मिलकर एक काल्पनिक कहानी लेकर आया है।
 
इस फिल्म का नाम 'जाइए आप कहां जाएंगे' है, जिसमें एक आदमी इस चुनौती से निपटने के लिए एक मोबाइल टॉयलेट रिक्शा का आविष्कार करके समाज, और खासकर महिलाओं की रोजमर्रा की चुनौतियों को कम करने का प्रयास करता है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। 
 
ट्रेलर हमें किशन नाम के एक साधु के जीवन से परिचित कराता है, जो एक कठिन यात्रा पर निकलता है। उसका उद्देश्य न केवल समाज को एक बेहतर स्थिति प्रदान करना है, बल्कि अपने पिता का सम्मान और अपनी बेटी का प्यार भी अर्जित करना है। 
 
सवाल यह है कि क्या वह समाज की भलाई में योगदान देने और अपने परिवार के साथ खोए हुए संबंधों को फिर से जगाने के अपने मिशन में सफल होगा? फिल्म में किशन की भूमिका में करण आनंद, जिन्हें साधु के नाम से भी जाना जाता है, संजय मिश्रा पिता की भूमिका में, अद्रिजा बेटी की भूमिका में और मोनल गज्जर पत्नी की भूमिका में हैं, साथ ही इश्तियाक खान, नीरज सूद, सुब्रत दत्ता और ऋषिता भट्ट भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
 
फन एंटरटेनमेंट द्वारा पुराजीत प्रोडक्शंस के सपोर्ट से प्रस्तुत, ‘जाइए आप कहां जाएंगे’ के प्रोड्यूसर हनवंत खत्री है और इसे पुरजित प्रोडक्शन ने को-प्रोड्यूस किया है। निखिल राज सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित, यह फिल्म प्रसार भारती के नए ओटीटी स्पेस, वेव्स पर विशेष रूप से उपलब्ध है और जल्द ही 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।