2024 में गूगल पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलेब्स बनीं हिना खान, एक्ट्रेस बोलीं- मैं खुश नहीं...
साल 2024 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में लोग यह जानने के लिए उत्सुक है कि 2024 में गूगल पर क्या-क्या सर्च किया गया। इस साल की सबसे फेमस एक्ट्रेस या फेमस एक्टर कौन रहा है। इसी बीच गूगल ने साल 2024 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्तियों की लिस्ट जारी कर दी है।
गूगल ने एंटरटेनमेंट की दुनिया की लिस्ट जारी की है और बताया है कि दुनिया भर के लोगों ने किन एक्टर्स को सबसे अधिक सर्च किया। इस लिस्ट में तीन भारतीय सेलेब्स का नाम भी शमिल है। हैरान करने वाली बात यह है कि लिस्ट में शाहरुख, सलमान, दीपिका जैसे सुपरस्टार को जगह नहीं मिल पाई है।
भारतीय सेलेब्स की बात करें तो लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस हिना खान, साउथ स्टार पवन कल्याण और एक्ट्रेस निरमत कौर का नाम शामिल है। ग्लोबल सर्च लिस्ट में पवन कल्याण दूसरे नंबर पर रहे हैं। हिना खान इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। वहीं एक्ट्रेस निरमत कौर ग्लोबल सर्च लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की जैसे शो से पहचान बनाने वाली हिना खान ने इस साल की शुरुआत में खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इसके बाद से हिना खान सुर्खियों हैं। गूगल की ग्लोबल सर्च लिस्ट में जगह बनाने पर हिना खान खुश नहीं हैं।
हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सर्च लिस्ट का स्क्रीनशॉट लगाते हुए लिखा, मैंने कई लोगों को ये स्टोरी लगाते देखा और मुझे बधाइयां मिल रही हैं इस नए डेवलेप्मेंट के लिए। लेकिन सच में ये मेरे लिए कोई अचीवमेंट नहीं है या ऐसा कुछ जिस पर मुझे गर्व हो।
हिना ने लिखा, मैं दुआ करूंगी कि किसी को भी उसकी बीमारी या हेल्थ से जुड़ी चीज के लिए गूगल नहीं किया जाए। मैं हमेशा लोगों के प्यार की रिस्पेक्ट करती हूं। मैं चाहती हूं कि लोग मेरे काम, मेरे अचीवमेंट्स को लेकर मुझे गूगल करें जैसे कि पहले होता था मेरी बीमारी से पहले।