• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mukesh chhabra gets more than 13000 entries for sai rajesh upcoming film
Last Modified: गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (17:36 IST)

साई राजेश की फिल्म के लिए फीमेल लीड की तलाश कर रहे मुकेश छाबड़ा, देशभर से मिली 13 हजार से अधिक एंट्रीज

mukesh chhabra gets more than 13000 entries for sai rajesh upcoming film - mukesh chhabra gets more than 13000 entries for sai rajesh upcoming film
मुकेश छाबड़ा की साई राजेश द्वारा निर्देशित आगामी हिंदी फिल्म के लिए नए महिला लीड की राष्ट्रीय स्तर पर खोज ने पूरे देश से 13,000 से अधिक एंट्रीज के साथ जोरदार प्रतिक्रिया प्राप्त की है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता साई राजेश की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को अल्लू अरविंद, एसकेएन और मधु मंटेना जैसे इंडस्ट्री के दिग्गज प्रोड्यूस कर रहे हैं। 
 
यह फिल्म एक अनोखी प्रेम कहानी होगी और उभरती हुई महिला कलाकारों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होगी। हाल ही में, फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स ने एक वीडियो के जरिए बताया कि वे 18 से 23 वर्ष की उम्र के बीच की नई प्रतिभाओं की तलाश कर रहे हैं, जो देश के किसी भी कोने से आवेदन कर सकती हैं। इसमें स्किन टोन और क्षेत्रीय पृष्ठभूमि कोई बाधा नहीं है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MCCC (@mukeshchhabracc)

यह अनोखा और नई सोच वाला कास्टिंग प्रयास देशभर के उभरते कलाकारों के बीच एक बड़ी हलचल बन चुका है। 13,000 से अधिक आवेदन इस बात का प्रमाण हैं कि यह फिल्म प्रोजेक्ट न केवल नई प्रतिभाओं को मौका दे रहा है, बल्कि इंडस्ट्री में एक नई दिशा भी दिखा रहा है।
 
निर्देशक साई राजेश और प्रोड्यूसर्स ने इस किरदार के लिए सही प्रतिभा खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह उनकी रचनात्मकता और विविधता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। फिल्म की महिला लीड का खुलासा फिल्म की यात्रा का एक बहुप्रतीक्षित पल होगा। 
 
यह नया चेहरा न केवल बॉलीवुड में एक नई पहचान स्थापित करेगा, बल्कि मुख्यधारा के सिनेमा में प्रदर्शन के मायने बदलने की क्षमता भी रखता है। फिल्म की इस अनोखी कास्टिंग प्रक्रिया ने पहले ही दर्शकों और आलोचकों का ध्यान आकर्षित कर लिया है। अब हर किसी को बेसब्री से इंतजार है कि कौन सी नई प्रतिभा इस भूमिका के लिए चुनी जाएगी।
ये भी पढ़ें
इन पार्टी बीचेस पर होता है नए साल का ज़बरदस्त स्वागत, यादगार सेलिब्रेशन के लिए दोस्तों के साथ आप भी जा सकते हैं यहां