गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 2 years of Pathans Besharam Rang Deepika Padukones iconic song is still in the list of hottest tracks
Last Modified: गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (14:56 IST)

2 साल बाद भी धूम मचा रहा दीपिका पादुकोण का बेशरम रंग सॉन्ग, आज भी सबसे हॉट ट्रैक की लिस्ट में शुमार

2 years of Pathans Besharam Rang Deepika Padukones iconic song is still in the list of hottest tracks - 2 years of Pathans Besharam Rang Deepika Padukones iconic song is still in the list of hottest tracks
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' ने आते ही धूम मचा दी थी। ऐसा कम ही होता है कि कोई गाना इतने लंबे समय तक टॉप लिस्ट में बना रहे। ये फिल्म के एल्बम का पहला गाना था, जिसे YRF म्यूजिक ने रिलीज़ किया। 
 
गाने में दीपिका पादुकोण ने अपनी शानदार अदाओं से स्क्रीन पर आग लगा दी। एनर्जेटिक म्यूजिक, खूबसूरत लोकेशन्स और शाहरुख-दीपिका की जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ ये गाना ऐसा था कि कोई भी इसे देखकर इसका दीवाना हो जाए। 'बेशरम रंग' में दीपिका अपने सबसे हॉट अवतार में दिखीं। 
 
दीपिका पादुकोण के बीचसाइड लुक्स और क्वीन जैसी अदा ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। वैभवी मर्चेंट की कोरियोग्राफी में दीपिका के बोल्ड, सेंसुअस और ग्रेसफुल डांस मूव्स ने गाने को और भी खास बना दिया। स्पेन के मालोर्का, काडिज़ और जेरेज़ के खूबसूरत नीले समंदर के बैकग्राउंड में उनका परफॉर्मेंस सच में दिल जीतने वाला था। 
 
बॉलीवुड की क्वीन दीपिका और किंग शाहरुख खान को साथ देखना एकदम शानदार था। शाहरुख के जबरदस्त एब्स और दोनों की ज़बरदस्त केमिस्ट्री ने स्क्रीन पर आग लगा दी। ये पार्टी एंथम दो साल बाद भी धूम मचा रहा है। इस गाने को विशाल-शेखर ने कंपोज़ किया है, इसके बोल कुमार ने लिखे हैं, और आवाज़ शिल्पा राव और करालिसा मॉन्टेरियो ने दी है।
 
बैकिंग वोकल्स में विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ने साथ दिया है। गाने में पुराने जमाने की झलक के साथ मॉडर्न म्यूज़िक का मेल है, जिसमें विशाल ददलानी द्वारा लिखे गए स्पैनिश वर्स भी शामिल हैं। बेशरम रंग 2022 का सबसे तेज़ 100 मिलियन व्यूज़ पाने वाला बॉलीवुड गाना बना। 
 
दीपिका पादुकोण का आइकॉनिक हुक स्टेप लोगों के बीच जबरदस्त हिट हो गया। रिलीज़ के दो साल बाद भी इस गाने को यूट्यूब पर 630 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, और ये आज भी फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। दीपिका के कई हिट गानों की तरह ये भी आइकॉनिक बन गया है। दीपिका और शाहरुख खान की जबरदस्त केमिस्ट्री ने इस गाने को हर किसी की प्लेलिस्ट का खास हिस्सा बना दिया है।