• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Punjabi actress Sonam Bajwa joins Baaghi 4 opposite Tiger Shroff
Last Modified: गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (13:07 IST)

बागी 4 में हुई पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा की एंट्री, टाइगर श्रॉफ संग करेंगी रोमांस

movie Baaghi 4
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्शन फ्रेंचाइजी 'बागी' की अगली फिल्म 'बागी 4' घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में हैं। मेकर्स एक के बाद एक फिल्म के कलाकारों के फर्स्ट लुक रिलीज कर रहे हैं। बीते दिनों 'बागी 4' से संजय दत्त का फर्स्ट लुक सामने आया था। 
 
'बागी 4' में संजय दत्त विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं अब फिल्म की एक्ट्रेस के नाम का भी खुलासा हो गया है। मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा 'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ संग रोमांस करते नजर आने वाली हैं। 
 
मेकर्स ने सोनम बाजवा की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हाउसफुल यूनिवर्स की हंसी से बागी यूनिवर्स के एक्शन तक, सोनम बाजवा यहां सारी महफिल लूटने आ गई है। आपका बागी 4 के रिबेल लीग में स्वागत है। 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज।'
 
पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा, अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' और अब 'बागी 4' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उत्तराखंड में जन्मीं सोनम ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एयर होस्टेस की थी। फिल्मों में आने से पहले सोनम 2012 फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रही थीं। 
 
साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन में बन रही 'बागी 4' का निर्देशन ए. हर्षा कर रहे हैं। यह बागी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
Year Ender 2024: साल 2024 में इन फॉरेन डेस्टिनेशन्स ने जीता पर्यटकों का दिल, नए साल में आप भी कर आएं सैर