मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Iulia Ventur, Salman Khan, Mahashivratri Pooja
Written By

सलमान खान की जगह इस बार यूलिया ने की महाशिवरात्रि की पूजा

सलमान खान की जगह इस बार यूलिया ने की महाशिवरात्रि की पूजा - Iulia Ventur, Salman Khan, Mahashivratri Pooja
कुछ समय पहले ही सलमान खान की दोस्त यूलिया वन्तूर ने हिंट दी थी कि वे सलमान से प्यार करती थी, लेकिन सब कुछ अपने मुताबिक हो पाना जरूरी नहीं है। यूलिया, सलमान के परिवार से बहुत घुल मिल गई है। उनके हर प्रोग्राम में वे साथ होती हैं। 
 
हाल ही में यूलिया ने सलमान के पनवेल फार्म हाउस के पास एक मंदिर में महाशिवरात्रि पूजा की क्योंकि सलमान वहां मौजूद नहीं थे। सलमान के परिवार ने यूलिया को बहुत प्यार दिया है। सलमान की जगह यूलिया ने यह काम किया। सलमान की मां सलमा खान ने उनसे आरती करने को कहा था। 
 
सूत्र ने बताया कि खान-दान हर साल महाशिवरात्र की पूजा के लिए यहां इकट्ठा होता है और सलमान आरती करते हैं। इस साल सलमान यहां नहीं थे इसलिए यूलिया ने यह जगह संभाली। यूलिया ने परिवार का साथ दिया और गांव वालों को खाना और कपड़े दान दिए। 
 
फैंस भी चाहते हैं कि सलमान अब सेट हो जाएं, लेकिन सलमान इसके लिए रेडी नहीं हो रहे।