बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ishaan khatter considers janhvi kapoor better artist than sara ali khan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (20:58 IST)

जाह्नवी कपूर और सारा अली खान में से किसे बेहतर एक्ट्रेस मानते हैं ईशान खट्टर

जाह्नवी कपूर और सारा अली खान में से किसे बेहतर एक्ट्रेस मानते हैं ईशान खट्टर - ishaan khatter considers janhvi kapoor better artist than sara ali khan
शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने फिल्म 'धड़क' से जाह्नवी कपूर के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। सारा अली खान के काम से भी ईशान काफी प्रभावित हैं।


ईशान खट्टर ने हाल ही में नेहा धूपिया के एक शो पर पहुंचे जहां उन्होंने तमाम दिलचस्प सवालों का जवाब दिया। ईशान से इसी शो पर पूछा गया कि सारा अली खान और जाह्नवी कपूर में से वह बतौर अभिनेत्री किसे ज्यादा बेहतर मानते हैं? 
इस पर ईशान ने फिल्म धड़क की अपनी को-स्टार जाह्नवी कपूर को चुना। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि वह किसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहेंगे तो इस पर भी उन्होंने जाह्नवी कपूर का ही नाम लिया।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशान खट्टर जल्द ही फिल्म 'खाली पीली' में नजर आएंगे। यह फिल्म एक एक्शन कॉमेडी है जिसमें ईशान के साथ अनन्या पांडे लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।