मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rana Daggubati walks out of Ajay Devgn starrer Bhuj: The Pride of India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (17:15 IST)

‘बाहुबली’ एक्टर ने छोड़ी अजय देवगन की ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’, खराब सेहत या डेट्स है असली वजह?

‘बाहुबली’ एक्टर ने छोड़ी अजय देवगन की ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’, खराब सेहत या डेट्स है असली वजह? - Rana Daggubati walks out of Ajay Devgn starrer Bhuj: The Pride of India
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ लगातार चर्चा में है। पिछले दिनों खबर आई थी कि परिणीति चोपड़ा ने बिजी शेड्यूल के कारण फिल्म छोड़ दी। इस फिल्म को लेकर लेटेस्ट खबर यह है कि इसमें मद्रास रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल का रोल करने जा रहे राणा दग्गुबाती ने भी इससे किनारा कर लिया है। खबरों की मानें तो अपनी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण राणा ने यह फैसला लिया है।
 


एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में राणा को कई हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स परफॉर्म करने थे। मेकर्स ने राणा को फिल्म में बनाए रखने के लिए संभावित विकल्प तलाशने की कोशिश भी की, जिसमें बॉडी डबल्स का सहारा लेना भी शामिल था। लेकिन बात नहीं बनी और उन्होंने अपने रास्ते जुदा कर लिए।
 


हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिल्म से पीछे हटने का एक कारण डेट्स भी हो सकते हैं। ‘बाहुबली’ एक्टर का शेड्यूल अक्टूबर के आसपास शुरू होने वाला था, लेकिन पूरा शूटिंग शेड्यूल टल गया और अब इसे अगले महीने शूट किया जाना है। चूंकि राणा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हिरण्यकश्यप’ में बिजी हैं, इसलिए उन्होंने इस फिल्म से अलग होने का फैसला किया है। मेकर्स अब राणा के रिप्लेसमेंट की तलाश में जुट चुके हैं।
 

बता दें कि ‘भुज: प्राइड ऑफ इंडिया’ साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी है। फिल्म में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में नोरा फतेही, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और ऐमी विर्क भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म 14 अगस्त 2020 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
छपाक : फिल्म समीक्षा