बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kajol reveal about marriage with ajay devgn in a recent post
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (15:21 IST)

ऐसी रही है अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी, शादी के वक्त मीडिया से बोला था ये झूठ

ऐसी रही है अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी, शादी के वक्त मीडिया से बोला था ये झूठ - kajol reveal about marriage with ajay devgn in a recent post
अजय देवगन और काजोल को एकसाथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्‍साहित हैं। 11 साल बाद दोनों स्‍टार्स 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' में नजर आने वाले हैं। काजोल और अजय की कैमेस्‍ट्री को दर्शक खासा पसंद करते हैं और यह जोड़ी बॉलीवुड की एक आदर्श जोड़ी है। हाल ही में काजोल ने अजय संग रिलेशनशिप और शादी को लेकर कई दिलचस्‍प राज खोले हैं।

 
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पलों का जिक्र किया है। काजोल ने अपने दर्दभरे लम्‍हों का भी जिक्र किया। काजोल ने बताया कि, अजय और मैं 25 साल पहले हलचल के सेट पर मिले थे, मैं शॉट के लिए तैयार थी। मैंने पूछा मेरा हीरो कहां है। किसी ने अजय की तरफ इशारा किया। वो बोरिंग से एक कोने में बैठे हुए थे। मैं 10 मिनट पहले ही उनसे मिली थी और उनकी बुराईयां कर रही थी।
 
धीरे-धीरे हमारे बीच बातें होने शुरू हुई और फिर हम अच्‍छे दोस्‍त बन गए। मैं उस समय किसी और को डेट कर रही थी और वो भी किसी को डेट कर रहे थे। मैंने कई बार उनके सामने अपने बॉयफ्रेंड की बुराईयां की थी। बाद में हम दोनों का ब्रेकअप हो गया। हम दोनों ने एक दूसरे को कभी प्रपोज नहीं किया था क्‍योंकि हम जानते थे कि हम साथ हैं।
 
काजोल ने बताया कि हम डिनर और ड्राइव्स पर जाते थे। मैं साउथ बॉम्‍बे में रहती थी और वो जुहू में रहते थे। हमारा आधा रिलेशनशिप तो कार में ही गुजरा। मेरे दोस्‍तों ने मुझे अजय के बारे में चेताया था लेकिन मेरे लिए अजय अलग थे। 
शादी के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, हम दोनों ने 4 सालों तक एकदूसरे को डेट किया। इसके बाद हमने शादी का फैसला किया। अजय के माता-पिता तैयार थे लेकिन मेरे पापा ने मुझसे 4 दिन तक बात नहीं की थी। वो चाहते थे कि मैं अपने करियर पर ध्‍यान दूं लेकिन मैंने तय कर लिया था। हम दोनों जानते थे कि हमें एक दूसरे के साथ जिंदगी बितानी है। हमारी शादी पंजाबी और मराठी रीति-रिवाज से हुई थी।

काजोल ने यह भी बताया कि हमने घर में ही शादी की थी लेकिन मीडिया को गलत जगह का पता दिया था। हम चाहते थे कि ये दिन सिर्फ हमारा हो। मुझे याद है, फेरे के दौरान अजय किसी भी हालत में इसे जल्‍द से जल्‍द खत्‍म करना चाहते थे। उन्होंने तो पंडित जी को रिश्‍वत तक देने की कोशिश।
 
काजोल ने बताया कि फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के दौरान वह गर्भवती थीं, लेकिन उनका मिसकैरिज हो गया। काजोल ने कहा, फिल्‍म ने अच्‍छा प्रदर्शन किया लेकिन मेरे लिए यह सुखद समय नहीं था। मैं उस समय अस्‍पताल में थीं। उसके बाद भी मेरा एक और बार मिसकैरिज हो गया था। यह मेरे लिए बहुत दुखद था। 
 
काजोल ने कहा, ये बहुत मुश्किल था। लेकिन आखिरकार ये काम कर गया। अब हमारे पास न्यासा और युग हैं। हमारा परिवार पूरा हो गया है। काजोल ने बताया कि हम बहुत ज्‍यादा रोमांटिक नहीं हैं, लेकिन हम एक-दूसरे की परवाह करते हैं।
ये भी पढ़ें
ट्रोल करने वालों पर बुरी तरह भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, ऐसे जवाब की उम्मीद न थी