सिनेमा का जादूगर फेस्टिवल के लिए आईएमडीबी ने जारी की आमिर खान की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान, ने अपने तीन दशक लंबे करियर में एक से बढ़कर एक आइकॉनिक फिल्में दी हैं। उनके इसी लेजेंडरी कॉन्ट्रिब्यूशन को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास फिल्म फेस्टिवल 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' आयोजित किया जा रहा है, जहां उनके सिनेमैटिक जादू को फिर से जीने का मौका मिलेगा।
इस सेलिब्रेशन में आईएमडीबी भी शामिल हुआ है, जिसने आमिर की सबसे ज्यादा रेटेड फिल्मों की लिस्ट शेयर की है, जिन्हें फेस्टिवल में देखा जा सकेगा। खास बात ये है कि आमिर की 10 फिल्मों को आईएमडीबी में 8+ रेटिंग मिली है।
आईएमडीबी ने कैप्शन में लिखा, 'सिनेमा का जादूगर- आमिर खान फिल्म फेस्टिवल' के तहत 14 से 27 मार्च तक उनकी 22 फिल्में बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। तो चलिए, नज़र डालते हैं आईएमडीबी पर आमिर की टॉप 10 हाईएस्ट-रेटेड फिल्मों पर!
आईएमडीबी की लिस्ट में फिल्म 3 इडियट्स रेटिंग्स-8.3, तारे जमीन पर रेटिंग्स-8.3, दंगल रेटिंग्स-8.3, पीके रेटिंग्स- 8.1, लगान रेटिंग्स-8.1, रंग दे बसंती रेटिंग्स-8.1, सरफरोश रेटिंग्स-8.1, जो जीता वही सिकंदर रेटिंग्स-8.1, दिल चाहता है रेटिंग्स-8.0 और अंदाज अपना अपना रेटिंग्स-8.0 शामिल हैं।
'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' फेस्टिवल देशभर के पीवीआर आईनॉक्स थिएटर्स में हो रहा है, जहां फैंस को बड़े पर्दे पर आमिर की आइकॉनिक परफॉर्मेंसेज दोबारा देखने का मौका मिल रहा है।