बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan starrer Sikandar movie new song Sikandar Naache Song Teaser out
Last Modified: सोमवार, 17 मार्च 2025 (13:10 IST)

सिकंदर के तीसरे गाने सिकंदर नाचे का टीजर रिलीज, डांस फ्लोर पर आग लगाएंगे सलमान खान-रश्मिका मंदाना

Film Sikandar
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के अब तक रिलीज हो चुके टीजर और दो गानों 'जोहरा जबीं' और 'बम बम भोले' को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अब इस फिल्म का तीसरा गाना रिलीज होने वाला है। 
 
हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के गाने 'सिकंदर नाचे' का टीजर रिलीज किया है। सलमान खान के दमदार डांस मूव्स और रश्मिका मंदाना के चार्म ने 'सिकंदर नाचे' के टीजर में समा बांध दिया है। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म को ए. आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है और ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जो ईद पर रिलीज़ हो रही है। 
 
ये गाना अपने कूल और स्वैग से भरे हुक स्टेप्स से स्टेज पर धमाल मचाने वाला है। इस गाने से सलमान खान, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और कोरियोग्राफर अहमद खान की जोड़ी 'किक' के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'जुम्मे की रात' के बाद फिर से साथ आ रही है।
 
इस रीयूनियन के साथ 'सिकंदर नाचे' एक और चार्टबस्टर बनने के लिए तैयार है। ग्रैंड सेटअप और तुर्की से खास तौर पर आए डांसर्स की जबरदस्त भीड़ कल धमाका करने वाली है। यह गाना कल यानी 18 मार्च को रिलीज होने वाला है। 
 
'सिकंदर' का क्रेज अब पूरे शबाब पर है। इस ईद 2025 पर तैयार हो जाइए, क्योंकि सलमान खान बड़े पर्दे पर जबरदस्त कमबैक करने वाले हैं। उनके साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी इस सफर को और खास बनाएगी। साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले और ए. आर. मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक्शन का नया मतलब देने वाली है। 
ये भी पढ़ें
मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं अवनीत कौर, बोल्ड तस्वीरों से लगाई आग