यह आयोजन 18 से 22 मई तक होना था। अब आइफा अवॉर्ड 2022 का आयोजन 14 से 16 जुलाई तक अबू धाबी में होगा। आइफा की ओर से ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी गई है।
आइफा ने ट्विटर के जरिए यूएई के राष्ट्रपति के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन की दुखद खबर के साथ, हम उनके परिवार और संयुक्त अरब अमीरात के लोगों के साथ अपनी गहरी संवेदना साझा करते हैं। भगवान उस पर दया करें और उसे शाश्वत शांति प्रदान करें।
20 और 21 मई को आजोजित होने वाले आइफा अवॉर्ड्स की मेजबानी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल करने वाले थे। बॉलीवुड के कई स्टार्स इस समारोह में परफॉर्म करने वाले थे।