पति से अलग होने के बाद राखी सावंत को दोबारा हुआ प्यार, बॉयफ्रेंड संग शेयर किया वीडियो
ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। राखी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। हाल ही में राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ दिख रही हैं।
लेटेस्ट वीडियो में राखी सावंत अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक होते दिख रही हैं। ये वीडियो उनके बॉयफ्रेंड के साथ उनकी तस्वीरों का एक कोलाज है। राखी कभी उन्हें हग करते हुए दिख रही हैं तो, कभी किस करते हुए। राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हालांकि, अभी तक राखी ने अपने नए बॉयफ्रेंड का नाम और उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। बता दें कि राखी सावंत ने 'बिग बॉस 15' में दुनिया को अपने पति रितेश से इंट्रोड्यूस करवाया था। इस दौरान कई लोगों का कहना था कि ये उनके 'भाड़े' के पति हैं।'
'बिग बॉस 15' के खत्म होने के कुछ ही दिनों बाद राखी और रितेश ने अपनी शादी खत्म करने का ऐलान कर दिया था। अब लग रहा है, एक्ट्रेस को दोबारा प्यार हो गया है।