शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. i am glad people liked me in my first film says alaya f
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जुलाई 2020 (15:13 IST)

मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे मेरी पहली फिल्म में पसंद किया : अलाया एफ

मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे मेरी पहली फिल्म में पसंद किया : अलाया एफ - i am glad people liked me in my first film says alaya f
बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस अलाया एफ इस साल की शुरुआत में अपनी डेब्यू फिल्म 'जवानी जानेमन' से ही चर्चा में बनी हुई हैं। अभिनेत्री ने पर्दे पर अपने सहज अभिनय से लाखों लोग का दिल जीत लिया है।

 
हाल ही में एक इंटरव्यू में अलाया ने इस बात को हाईलाइट किया है कि अब उनके अगले प्रॉजेक्ट से लोगों को अधिक उम्मीद होगी इसलिए उनपर इस बात का दबाव भी अधिक है। अलाया ने कहा, मुझे अगली फिल्म में बेहतर करने का दबाव महसूस होता है। यह वह दबाव है जो मैंने हमेशा अपने ऊपर रखा है और मैं इसे एन्जॉय करती हूं।
 
अभिनेत्री ने आगे कहा, मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे अपनी पहली फिल्म में प्यार किया और मैं चाहती हूं कि वे मुझे अगली फिल्म में अधिक प्यार करें। मैं इसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हूं।
 
अलाया लॉकडाउन में अपने समय का सदुपयोग कर रहीं है। वे किताबें पढ़ने, फिल्में देखने, वर्कआउट करने आदि में खुद को व्यस्त रखती है। हाल ही में, अलाया ने अपनी इंस्टाग्राम सीरीज़ 'अलाया एफ' भी शुरुआत की है, जहां वह अपने फॉलोवर्स के साथ दिनचर्या और फिटनेस वीडियो साझा करके बातचीत करती है।
 
अपनी नाटकीय सफलता के कारण, अलाया की पहली फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज़ किया गया था जो लॉकडाउन के कारण घर पर समय बिता रहे लोगों के लिए एक परफ़ेक्ट फिल्म बन गई है।
 
ये भी पढ़ें
Tik Tok स्टार आमिर सिद्दीकी को मिला Bigg Boss-14 का ऑफर!