प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे विवेक ओबेरॉय, फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज
बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2002 में रामगोपाल वर्मा के निर्देशन तले बनने वाली फिल्म 'कंपनी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले स्टार विवेक ओबोरॉय अब प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने के लिए तैयार है। वह 'इति' नाम की फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
विवेक ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है। इसी के साथ ही विवेक ने इस फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर किया है। फिल्म को Mandiraa Entertainment के साथ मिलकर विवेक प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Produced by @mandiraa_ent & my home production Oberoi Mega Ent. A high concept thriller directed by the talented @mishravishal. To go on floors by Oct'20#PrernaVArora
विवेक ने ट्वीट कर लिखा, हमारी पहली फिल्म इति को अनाउंस करते हुए काफी एक्साइटेड हूं। मंदिरा एंटरटेनमेंट और हमारे होम प्रोडेक्शन हाउस ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 20 अक्टूबर को फ्लोर पर आएगी। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्स।'
इसी के साथ विवेक ने एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में लिखा है कि क्या आप अपने खुद के मर्डर को सॉल्व कर सकते हैं इति।
पोस्टर देखकर लगता है कि फिल्म किसी मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। इस फिल्म को विशाल मिश्रा निर्देशित करेंगे। बता दें कि हाल ही में विवेक ओबेरॉय सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के बाद खबरों में थे और उन्होंने सुशांत सिंह की मौत के बाद सोशल मीडिया के जरिए एक इमोशनल नोट भी शेयर किया था।