शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. priyanka chopra multimillion dollar deal with amazon prime
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जुलाई 2020 (14:32 IST)

अमेजन के साथ मिलकर बड़ा धमाका करेंगी प्रियंका चोपड़ा, करोड़ों डॉलर की डील हुई फाइनल

अमेजन के साथ मिलकर बड़ा धमाका करेंगी प्रियंका चोपड़ा, करोड़ों डॉलर की डील हुई फाइनल - priyanka chopra multimillion dollar deal with amazon prime
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब एंटरटेनमेंट की दुनिया में नया मुकाम हासिल करने को तैयार है। प्रियंका ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ दो साल के लिए फर्स्ट लुक टेलीविजन डील की है।

 
इस डील के तहत एक्ट्रेस वैश्विक स्तर पर टेलीविजन की दुनिया में देसी कंटेट जल्द ही शुरू करने वाली हैं, इसके लिए प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन के साथ दो साल की 'मल्टीमिलियन-डॉलर फर्स्ट-लुक टेलीविजन डील' पर हस्ताक्षर किए हैं। इस बात की जानकारी प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी। 
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर, मैंने हमेशा भाषा और भूगोल के बावजूद महान सामग्री बनाने के लिए दुनिया भर से एक साथ आने वाली रचनात्मक प्रतिभा के एक खुले परिदृश्य का सपना देखा है। मेरे प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स का यह हमेशा डीएनए रहा है, और इस प्रतिष्ठान अमेजन के साथ नए काम को लेकर काफी एक्साइटेड है।'
 
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'एक कहानीकार के रूप में, मैं नए आइडिया ढूंढ़ने की कोशिश करती रहती हूं, जो केवल मनोंरजन ना करे बल्कि इससे ज्यादा जरूरी लोगों के दिमाग को खोले और उनके विचारों को एक नया नजरिया दे। मैं अपने 20 साल के करियर को देखती हूं, लगभग 60 फिल्मों बाद, मैं उम्मीद करती हूं कि मैं उसे हासिल करने के लिए अपने रास्ते में ही हूं।'
 
प्रियंका चोपड़ा पहले से ही अमेजन के दो प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। पहला रियलिटी डांस शो 'संगीत' है, जिसे वह अपने पति निक जोनस के साथ प्रोड्यूस कर रही हैं। वहीं, दूसरा प्रोजेक्ट 'एंथोनी एंड जोए रुसोस सिटाडेल' है, जोकि एस स्पाई ड्रामा है। इसमें 'गेम ऑफ थ्रोन्स' और 'बॉडीगार्ड' के रिचर्ड मैडन लीड रोल में है।
 
ये भी पढ़ें
मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे मेरी पहली फिल्म में पसंद किया : अलाया एफ