बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Humanity must prevail: Arjun Kapoor posts as Rishi Kapoors video from hospital goes viral
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 मई 2020 (15:12 IST)

ऋषि कपूर का आखिरी वीडियो वायरल करने वालों पर भड़के अर्जुन कपूर, बोले-आगे होने की दौड़ में मानवता न खोएं

ऋषि कपूर का आखिरी वीडियो वायरल करने वालों पर भड़के अर्जुन कपूर, बोले-आगे होने की दौड़ में मानवता न खोएं - Humanity must prevail: Arjun Kapoor posts as Rishi Kapoors video from hospital goes viral
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियो वायरल हो गए। एक वीडियो में ऋषि कपूर एक मेडिकल स्टाफ के साथ नजर आ रहे हैं और अपनी लड़खड़ाती आवाज में उसे आशिर्वाद देते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल करने वालों पर अर्जुन कपूर ने अपनी भड़ास निकाली है।

अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- ‘कई बार कुछ चीजें पहले पोस्ट करने की होड़ के बजाय न पोस्ट करने का फैसला ज्यादा सही होता है। तस्वीरों में वह शक्ति होता है जिसे हम लंबे समय तक याद रखते हैं। कभी-कभी मानवता, सहानुभूति आगे होने की दौड़ में होने वाली धूर्तता से कहीं अधिक होनी चाहिए, बस कभी-कभी।’

अर्जुन कपूर के अलावा टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने भी इंटरनेट पर बिना सोचे-समझे वीडियो शेयर करने वालों पर टिप्पणी की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा-  ‘एक मैसेज मेरे पास आया जिसमें वार्ड ब्वॉय या कोई और अस्पताल में बेड पर लेटे ऋषि कपूर के साथ वीडियो बना रहा था। मैंने उसे देखा। यह उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन है। अगर आपके पास ऐसा कोई वीडियो आए तो उसे फॉरवर्ड करने के बजाए डिलीट करें। मैंने कर दिया।’

ये भी पढ़ें
बहन की मौत के अगले दिन काम पर लौट आए थे ऋषि कपूर, बोले- Show Must Go On