बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rishi Kapoor returned to work day after sisters death, told producer the show must go on
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 मई 2020 (15:43 IST)

बहन की मौत के अगले दिन काम पर लौट आए थे ऋषि कपूर, बोले- Show Must Go On

बहन की मौत के अगले दिन काम पर लौट आए थे ऋषि कपूर, बोले- Show Must Go On - Rishi Kapoor returned to work day after sisters death, told producer the show must go on
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे। 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। ऋषि कपूर अपनी मौत से पहले प्रोड्यूसर हनी त्रेहान की फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ की शूटिंग कर रहे थे। हनी त्रेहान ने याद किया कैसे ऋषि कपूर अपनी बहन रितु नंदा की मौत के एक दिन बाद काम पर वापस लौट आए थे।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान त्रेहान ने कहा कि ऋषि का प्रोफेश्नलिज्म प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि ऋषि को शूटिंग के अंतिम चरण से दो दिन पहले दिल्ली आने के लिए कहा गया था, लेकिन जब वह पहुंचे तो अगले ही दिन उनकी बहन रितु नंदा की मौत हो गई।

त्रेहान ने बताया, “हम रिशेड्यूल करने का सोच रहे थे लेकिन मेरे शोक संदेश के जवाब में उन्होंने पूछा, ‘कल कब आना है?’”

त्रेहान ने कहा कि उन्होंने एक्टर को कुछ दिन की छुट्टी लेने के लिए कहा। लेकिन ऋषि ने जवाब दिया, “बकवास मत करो, जो हुआ वह पर्सनल है, लेकिन काम मेरा प्रोफेशन है। मैं दोनों के लिए समान रूप से जिम्मेदार हूं। द शो मस्ट गो ऑन।”



‘शर्मा जी नमकीन’ ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म होगी। हनी त्रेहान ने बताया कि ऋषि ‘द इंटर्न’ के रीमेक में दीपिका पादुकोण के साथ और ‘पंडित गली का अली’ में संजय दत्त के अपोजिट एक पंडित की भूमिका निभाने के लिए उत्सुक थे।
ये भी पढ़ें
स्कूल में शशि थरूर के सीनियर थे ऋषि कपूर, बोले- उनके साथ इंटर क्लास ड्रामा प्रतियोगिता में भाग लिया था