इरफान खान की पत्नी सुतपा हुईं इमोशनल, कहा- मैंने कुछ खोया नहीं बल्कि हर तरह से पाया है
पूरा बॉलीवुड इस समय सदमें में हैं। फिल्म इंडस्ट्री ने दो दिन में दो दिग्गज कलाकारों को खो दिया है। इरफान खान और ऋषि कपूर की मौत ने हर किसी को अंदर तक हिला कर रख दिया है। ये वक्त कपूर और खान परिवार के लिए बेहद दर्दनाक है।
29 अप्रैल को इरफान खान ने कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह काफी समय से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। इलाज के दौरान पत्नी सुतपा सिकदर ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया और उनका साथ दिया। अब सुतपा ने इरफान को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
सुतपा ने फेसबुक अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पति इरफान के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ सुतपा ने इमोशनल मैसेज लिखा कि 'मैं कुछ खोया नहीं बल्कि हर तरह से पाया है।'
बता दें कि इरफान ने अपने एक इंटरव्यू में कैंसर के बारे में बात करते हुए पत्नी सुतपा के लिए जीने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था, 'वह मेरी देखरेख करती हैं। अगर मैं जी गया, तो उनके लिए जीना चाहूंगा। वही एक कारण हैं, जिसकी वजह से मैं यहां रहना चाहता हूं।'
इरफान खान की आखिरी फिल्म का नाम अंग्रेजी मीडियम है। इसमें राधिका मदान ने उनकी बेटी का रोल प्ले किया था। इसके अलावा फिल्म में करीना कपूर, दीपक डोबरियाल जैसे सितारों ने काम किया था।