• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Irrfan Khan last movie Mantra: Song Of Scorpions yet to release
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (18:57 IST)

‘अंग्रेजी मीडियम’ नहीं ये है इरफान खान की आखिरी फिल्म, अभी रिलीज होना बाकी है

Irrfan Khan
बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। हाल ही में उनकी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ रिलीज हुई थी जिसे उनकी आखिरी फिल्म बताया जा रहा है। अब, उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इरफान की एक फिल्म अभी रिलीज होना बाकी है। इस फिल्म का नाम है- ‘मंत्र- सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’। यह एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है। यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है।

यह फिल्म राजस्थान की एक ऐसी महिला की कहानी है जो गाने गाकर लोगों को ठीक करती है। फिर हालात ऐसे बनते हैं कि उसे एहसास होता है कि एक आदमी ने उसकी जिंदगी में जहर घोल दिया है। अब वह उस गाने की खोज में एक सफर पर निकल पड़ती है, जो उसे ठीक कर सके।

अनूप सिंह निर्देशित फिल्म में नामी ईरानी एक्ट्रेस गोलशिफ्ते फरहानी ने लीड रोल निभाया है। वहीदा रहमान का भी इसमें एक छोटा लेकिन खास रोल है। अनूप सिंह की पहली फिल्म ‘किस्सा’ में भी इरफान खान ने काम किया था।
 

बता दें, इरफान खान की पिछली रिलीज ‘अंग्रजी मीडियम’ लॉकडाउन के कुछ दिन पहले रिलीज हुई थी। अब इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर इसी महीने रिलीज कर दिया गया।