• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rishi kapoor two upcoming film the intern and sharmaji namkeen could not complete
Written By

इन फिल्मों को अधूरा छोड़ गए ऋषि कपूर

इन फिल्मों को अधूरा छोड़ गए ऋषि कपूर - rishi kapoor two upcoming film the intern and sharmaji namkeen could not complete
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। ऋषि का जाना भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। ऋषि न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकर थे, बल्कि बेहद जिंदादिल इंसान भी थे। आखिरी बार वे फिल्म 'द बॉडी' में नजर आए थे, जो साल 2019 में रिलीज़ हुई थी।

 
इसके बाद ऋषि दो और फिल्मों में काम करने वाले थे, लेकिन उन्हें अधूरा छोड़कर ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। ऋषि कपूर फिल्म 'शर्माजी नमकीन' और फिल्म 'द इंटर्न' में नजर आने वाले थे।
खबरों के मुताबिक, ऋषि कपूर जूही चावला के साथ फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में नजर आने वाले थे। इस फिल्म की शूटिंग तो दो साल यानी 2018 में शुरू भी हो गई थी, लेकिन फिर एक्टर के कैंसर के बारे में पता चला और वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गए। इसके बाद इस साल जनवरी में दिल्ली में फिर शूटिंग शुरू हुई थी। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के सिर्फ एक या दो दिन शेष रह गए थे। 
इसके अलावा फिल्म 'द इंटर्न' में ऋषि कपूर दीपिका पादुकोण के साथ काम करने वाले थे। यह पहला मौका होता जब दीपिका और ऋषि कपूर एक साथ काम करने वाले थे। यह फिल्‍म 2015 में रिलीज हुई हॉलीवुड की फिल्‍म 'द इंटर्न' का रीमेक है। 'द इंटर्न' में ऐनी हैथवे और रॉबर्ट डी नीरो लीड रोल में थे।
 
ऋषि ने अपने फिल्म करियर में मेरा नाम जोकर, बॉबी, अमर अकबर एंथनी, पति पत्नी और वो, कर्ज, नसीब, प्रेम रोग, खुदगर्ज़, बोल राधा बोल, लव आज कल, स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी ना जाने कितनी हिट फिल्में दीं। अब इन दो फिल्मों में ऋषि कपूर की जगह कौन नजर आएगा यह तो वक्त ही बताएगा।
ये भी पढ़ें
Happy Birthday Anushka Sharma : विराट कोहली से पहले इन स्टार्स संग जुड़ चुका है अनुष्का का नाम