• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. huma qureshi Is dating mudassar aziz
Written By

सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेड को डेट कर रही हैं हुमा कुरैशी!

सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेड को डेट कर रही हैं हुमा कुरैशी! - huma qureshi Is dating mudassar aziz
अक्सर अपने लिंकअप्स को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी को एक बार फिर प्यार हो गया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हुमा कुरैशी डायरेक्टर मुद्स्सर अजीज को डेट कर रही हैं।


हुमा कुरैशी और मुद्स्सर अजीज के बीच बीते कुछ महीने से करीबियां बढ़ गई हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि, पिछले 3-4 महीने से हुमा और मुदस्सर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि हुमा और मुदस्सर की डेटिंग को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है। माना जा रहा है कि दोनों का प्यार इन दिनों गहरा होता जा रहा है।

मुद्स्सर अजीज का नाम मिस यूनिवर्स, अभिनेत्री सुष्मिता सेन संग रिलेशन की वजह से सुर्ख‍ियों में रहा है। मुदस्सर इन दिनों फिल्म पति पत्नी और वो को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर हैं। 
 
वहीं, हुमा का नाम इससे पहले सलमान खान के शादीशुदा भाई सोहेल खान से जुड़ चुका है। कहा गया था कि हुमा औऱ सोहेल ने कुछ वक्त के लिए डेटिंग भी की थी। फिलहाल हुमा और मुद्स्सर अजीज का रिलेशनशिप कब तक चलता है ये वक्त ही बताएगा। वैसे बीते महीने मुद्स्सर अजीज की फराहजान शेख से शादी की चर्चा भी जोरों पर थी। लेकिन दोनों की शादी हो जाने की खबरें नहीं आईं।
 
ये भी पढ़ें
जॉन अब्राहम के हाथ लगी एक और फिल्म, निभाएंगे बाइकर की भूमिका