गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushmita Sen, Photo, Monokini
Written By

मोनोकिनी में सुष्मिता सेन की खूबसूरती की झलक

मोनोकिनी में सुष्मिता सेन की खूबसूरती की झलक - Sushmita Sen, Photo, Monokini
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भले ही फिल्मों में लंबे समय से नजर नहीं आई हों, लेकिन उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। उन्हें बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है जो अपना रूटीन कभी भी मिस नहीं करती। 
 
सुष्मिता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और उनकी जिंदगी में क्या कुछ चल रहा है इसकी झलक उनके फैंस को फोटो और वीडियो के जरिये मिलती रहती है। 
 
हाल ही में सुष्मिता ने मोनोकिनी में एक फोटो शेयर किया जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके हाथ में एक दुपट्टा है। पानी और आसमान भी नजर आ रहा है और यह फोटो बहुत कुछ कह रहा है। 
 
सुष्मिता सेन ने इस फोटो पर कैप्शन दिया है- "‘The lightness of being’ Merging horizons & dancing reflections!!!! #thatfeeling Jet’aime #life I love you guys!!!"
ये भी पढ़ें
पति-पत्नी का यह चुटकुला पसंद आएगा आपको... डार्लिंग, तुम बहुत खूबसूरत होती जा रही हो