शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. world beautiful police officer adrienne koleszar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (11:09 IST)

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला पुलिस ऑफिसर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर मचाया तहलका, लेकिन...

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला पुलिस ऑफिसर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर मचाया तहलका, लेकिन... - world beautiful police officer adrienne koleszar
जर्मनी की महिला पुलिस अधिकारी को पता नहीं था कि सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करना उसके लिए मुसीबत खड़ी कर देगा। दरअसल इस महिला अधिकारी को विश्व में सबसे सुंदर पुलिस अधिकारी के रूप में माना जाता है। अब तक अपनी तस्वीरों से तारीफ बटोरने वाली ये अधिकारी अब थोड़ी परेशानी में है, क्योंकि इसके लिए उसे चेतावनी मिली है। उसके विभाग का कहना है कि वे अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर न करे, क्योंकि ये तस्वीरें लोगों को अपराध करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

एड्रिएन कोलेसजर नाम की यह जर्मन पुलिस अधिकारी फिटनेस की शौकीन है। अपनी शिफ्ट के बाद हफ्ते में पांच दिन जिम में खूब पसीना बहाती हैं ताकि उनकी बॉडी फिट और फिगर खूबसूरत रह सके। एड्रिन का कहना है कि उन्हें अपनी फिगर पर गर्व है और ये उनके काम में सहायता करता है।
एड्रिएन कोलेसजर को अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालना पसंद है और इसके लिए उन्हें जमकर तारीफ भी मिलती है। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 95,000 फॉलोअर्स हैं। 2015 में वे बॉडी बिल्डिंग डब्ल्यूएम के बिकिनी क्लास की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं।

विभाग का कहना है कि सोशल मीडिया पर एड्रिन के खूबसूरत फोटो देखकर उनके हाथों गिरफ्तार होने की चाहत रखने वालों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। लोग छोटे-मोटे अपराध करने की ओर प्रेरित हो रहे हैं ताकि एड्रिन उनके हाथों में हथकड़ियां डाल सकें।

डेली मेल की एक खबर के अनुसार उनके विभाग ने चेतावनी दी है कि वे सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करना बंद करें। पुलिस विभाग ने उनको नोटिस देकर कहा है कि या तो वे बतौर पुलिसकर्मी काम करें या सोशल मीडिया पर मॉडल की तरह तस्वीरें शेयर करें, लेकिन दोनों काम एक साथ करने की उन्हें अनुमति नहीं है। 
(Photo courtesy : adrienne koleszar Instagram Account)