सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Aditya Rajesh Indian Teens
Written By
Last Updated : रविवार, 16 दिसंबर 2018 (17:05 IST)

दुबई में 13 वर्षीय भारतीय किशोर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक

दुबई में 13 वर्षीय भारतीय किशोर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक - Aditya Rajesh Indian Teens
दुबई। 4 वर्ष पहले महज 9 साल की उम्र में अपनी पहली मोबाइल एप्लीकेशन बनाने वाला एक भारतीय किशोर 13 साल की उम्र में दुबई में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक बन गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई है।
 
 
केरल के छात्र आदित्य राजेश ने केवल 9 वर्ष की उम्र में ही अपनी पहली मोबाइल एप्लीकेशन बना ली थी। वह लोगों के लिए वेबसाइट भी बना रहा है। 'खलीज टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार मात्र 5 साल की उम्र में कम्प्यूटर का उपयोग शुरू करने वाले तकनीक के इस जादूगर ने अंतत: 13 साल की उम्र में अपनी कंपनी 'ट्रिनेट सॉल्यूशंस' की शुरुआत की है।
 
आदित्य ने दुबई के अंग्रेजी दैनिक को बताया कि मेरा जन्म केरल के थिरुविला में हुआ था और जब मैं 5 साल का था तो मेरा परिवार यहां आ गया। पहली बार मेरे पिता ने मुझे बीबीसी टाइपिंग दिखाई थी। यह बच्चों के लिए एक वेबसाइट है, जहां छोटी उम्र के छात्र टाइपिंग सीख सकते हैं। ट्रिनेट के कुल 3 कर्मचारी हैं, जो आदित्य के स्कूल के मित्र और छात्र हैं। 
ये भी पढ़ें
कमलनाथ की शपथ सोमवार को, तैयारियां अंतिम चरणों में