• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prime Minister Mahinda Rajapakse resigns
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (16:29 IST)

श्रीलंका में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्‍तीफा

श्रीलंका में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्‍तीफा - Prime Minister Mahinda Rajapakse resigns
कोलंबो। श्रीलंका में दो माह से जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कोलंबो में विजेरामा स्थित अपने आवास पर राजपक्षे ने संबद्ध दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी।


गौरतलब है कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने तत्कालीन प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को हटाकर उनके स्थान पर राजपक्षे को 26 अक्टूबर को नियुक्त किया था लेकिन इसके बाद देश में अभूतपूर्व संकट उत्पन्न हो गया था।

सिरिसेना के इस आदेश पर संसद के अध्यक्ष कारू जयसुरिया ने आधिकारिक तौर पर कहा था कि सदन में बहुमत साबित होने के बाद ही कानूनी तौर पर राजपक्षे को प्रधानमंत्री के तौर पर स्वीकार किया जाएगा, लेकिन जब संसद ने राजपक्षे का समर्थन नहीं किया तो सिरिसेना ने नौ नवंबर को संसद को ही भंग कर दिया तथा अगले वर्ष पांच जनवरी को संसदीय चुनाव कराने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें
बिहार में उपेन्द्र कुशवाहा को बड़ा झटका, बागी हुए RLSP विधायक