सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Accident in China coal mine
Written By
Last Modified: बीजिंग , रविवार, 16 दिसंबर 2018 (11:02 IST)

चीन में कोयला खदान में दुर्घटना, सात मजदूरों की मौत

चीन में कोयला खदान में दुर्घटना, सात मजदूरों की मौत - Accident in China coal mine
बीजिंग। दक्षिण पश्चिम चीन में शनिवार को एक कोयला खदान में दुर्घटना में कम से कम सात मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
 
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रविवार को बताया कि यह दुर्घटना चोंगकिंग म्यूनिसिपैलिटी में शनिवार को हुई। शाफ्ट में काम कर रहे सात खनिकों की मौत हो गई। तीन अन्य घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
चीन में कोयला खदानों में हादसे आम बात हैं। हालांकि, हाल के वर्षों में खदान हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है। अक्टूबर में शांगडोंग प्रांत के युनचेंग काउंटी में एक कोयला खदान में दुर्घटना में आठ लोग मारे गए थे।
 
जून में देश के उत्तर पूर्व लियाओनिंग प्रांत में लौह खदान में शक्तिशाली विस्फोट में 11 मजदूरों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हो गए थे। इसी तरह मई में मध्य चीन के हुनान प्रांत में एक कोयला खदान में मीथेन गैस विस्फोट में कम से कम पांच मजदूरों की मौत हो गई थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सोनिया के गढ़ में पीएम मोदी, रायबरेली को दी कई योजनाओं की सौगात