सोनिया के गढ़ में पीएम मोदी, रायबरेली को दी कई योजनाओं की सौगात
रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से लोकसभा चुनाव 2019 का शंखनाद किया। उन्होंने रायबरेली को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
मोदी ने रायबरेली में आधुनिक मेट्रो कोच फैक्टी की विस्तार योजना और कई अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने रायबरेली में बनी हमसफर ट्रेन के 900वें कोच को भी हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री 558 करोड़ रुपए की लागत से बने 133 किलोमीटर लंबे रायबरेली-फतेहपुर-बांदा रोड का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री रायबरेली में विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे।