शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. cash truck spills money on new jersey highway
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (15:45 IST)

हाईवे पर होने लगी नोटों की बारिश, कार रोककर समेटने लगे लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो...

हाईवे पर होने लगी नोटों की बारिश, कार रोककर समेटने लगे लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो... - cash truck spills money on new jersey highway
अमेरिका में न्यूजर्सी के ईस्ट रूथरफोर्ड हाईवे पर नोटों से भरा एक ट्रक गुजर रहा था और गलती से इसका दरवाजा खुला रह गया।

इसके कारण से रास्ते भर नोट गिरते रहे और लोगों में पैसे लूटने होड़ मच गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग अपने गाड़ी से उतरकर सड़क पर बिखरे हुए नोटों को समेटते दिख रहे हैं।


ईस्ट रूथरफोर्ड पुलिस के अनुसार लोगों को अपनी जान की परवाह नहीं थी। पैसे उठाने के लिए उन्होंने अपनी कारें बीच सड़क रोक दीं। पुलिस का कहना है कि सड़क पर मचे हड़कंप से दो गाड़ियां भी क्रैश हो गईं। हालांकि इसमें किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। 
 
ब्रिंक कंपनी का कहना है कि गलती से ट्रक का दरवाजा खुला रह गया होगा। इस कारण नोट सड़क पर बिखर गए होंगे। इस घटना में कंपनी को कुल कितना नुकसान हुआ है, इसका हिसाब लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
आईडीबीआई में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के एलआईसी के कदम के खिलाफ याचिका खारिज