शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prince Mohammed bin Salman
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018 (14:41 IST)

खगोशी मामले में प्रिंस सलमान को बड़ा झटका, अमेरिकी सीनेट ने ठहराया जिम्मेदार

खगोशी मामले में प्रिंस सलमान को बड़ा झटका, अमेरिकी सीनेट ने ठहराया जिम्मेदार - Prince Mohammed bin Salman
वॉशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने पत्रकार जमाल खगोशी की मृत्यु के लिए सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके नाम से गुरुवार को एक प्रस्ताव पास किया। कांग्रेस की ऊपरी प्रतिनिधि सभा (सीनेट) में इस प्रस्ताव को गुरुवार को सुबह पेश किया गया, जिसे सीनेट ने अपराह्न में ध्वनि मत से पास कर दिया।


अब इस प्रस्ताव को कांग्रेस की निचली प्रतिनिधि सभा यानी हाउस ऑफ रिप्रेसेंटेटिव में पेश किया जाएगा। सेवानिवृत्‍त हो रहे विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष बॉब कॉर्कर के नेतृत्व में पास हुआ प्रस्ताव गैर बाध्यकारी है, लेकिन यह सीनेट में प्रिंस के बारे में रिकॉर्ड पर रखता है, जो अमेरिका और सऊदी अरब के संबंधों को लेकर निराश है।

सीनेट में मतदान के बाद कॉर्कर ने कहा, अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से कहा है कि प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जमाल खगोशी की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं, जो एक कड़ा बयान है। मैं समझता हूं कि यह उन मूल्यों से बात करता है जिन्हें हम सबसे ऊपर रखते हैं। मुझे खुशी है कि सीनेट इस मुद्दे पर सर्वसम्मति से आवाज उठा रहा है।
ये भी पढ़ें
अमेरिका में भारतीय को 9 साल की कैद, विमान में किया था सहयात्री का यौन उत्‍पीड़न