सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. sikh awareness Month
Written By

अमेरिकी राज्य में अप्रैल को 'सिख जागरूकता' माह घोषित किया

अमेरिकी राज्य में अप्रैल को 'सिख जागरूकता' माह घोषित किया - sikh awareness Month
डोवेर (अमेरिका)। अमेरिकी राज्य डेलावेर ने धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक सिख समुदाय के  योगदान को सम्मान देने के लिए अप्रैल को 'सिख जागरूकता और प्रशंसा माह' घोषित  किया है। इस पूरे महीने लोगों को सिख पंथ और उसके महत्व तथा उससे जुड़ी अन्य  जानकारी दी जाएगी।
 
डेलावेर के गवर्नर जॉन कार्नी ने अप्रैल को 'सिख जागरूकता माह' घोषित करते हुए कहा  कि समुदाय ने अतुलनीय योगदान के माध्यम से यह सम्मान प्राप्त किया है। घोषणा में  लिखा है कि डेलावेर राज्य अपनी सामुदायिक विविधता को और विस्तृत बनाने का प्रयास  करते हुए डेलावेर के लोगों को सिख अमेरिकी समुदाय के समृद्ध इतिहास को जानने का  अवसर दे रहे हैं।
 
घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए कार्नी ने कहा कि डेलावेर में सिखों और भारतीय-अमेरिकियों का खुले दिल से स्वागत है। डेलावेर के प्रतिनिधि सभा में सिख विधेयक पारित  होने के दौरान सदन के कई सदस्यों ने सिखों की तरह पगड़ी पहनी हुई थी। स्थानीय सिख नेता चरनजीत सिंह मिन्हास ने प्रांतीय राजधानी डोवेर के बाहर कहा कि  ऐसी पगड़ी पहनना दिखाता है कि हम भी अमेरिका का हिस्सा हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रामनवमी पर हिंसा, केंद्र ने बंगाल से मांगी रिपोर्ट