सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Singapore Perumal Temple
Written By

सिंगापुर में होगा 164 साल पुराने हिन्दू मंदिर का पुनरुद्धार

Singapore Perumal Temple
सिंगापुर। सिंगापुर में 164 साल पुराने हिन्दू मंदिर के पुनरुद्धार कार्य के लिए सैकड़ों  स्थानीय श्रद्धालुओं का साथ देने 20 भारतीय पहुंचे हैं। इस प्राचीन मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक  का दर्जा हासिल है। 'लिटिल इंडिया' में श्रीनिवास पेरुमल मंदिर में पुनरुद्धार का काम 1  साल से जारी है, जहां श्रद्धालु, कारीगरों और सैकड़ों कर्मियों के साथ पवित्र स्थान पर मौजूद  हैं।
 
स्थानीय समाचार पत्र 'द स्ट्रेट टाइम्स' के अनुसार एक प्रमुख मूर्तिकार और भारत के 19  अत्यधिक कुशल कारीगरों का एक दल मंदिर के वास्तविक रंग को बनाए रखने के लिए  बड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं।
 
विभिन्न अनुष्ठानों, त्योहारों और उत्सवों के बीच इस काम को जारी रखना पुनरुद्धार टीम  के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। मंदिर के जीर्णोद्धार का काम पूरा होने के बाद 22 अप्रैल को  39 पुजारी मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सब कार्यसिद्धि देती है कामदा एकादशी, पढ़ें व्रतकथा...