• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. West Bengal violence
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 28 मार्च 2018 (12:51 IST)

रामनवमी पर हिंसा, केंद्र ने बंगाल से मांगी रिपोर्ट

रामनवमी पर हिंसा, केंद्र ने बंगाल से मांगी रिपोर्ट - West Bengal violence
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में पिछले दो दिन में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई आगजनी और हिंसा की घटनाओं परप्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी और स्थिति से निपटने के लिए सहायता की पेशकश भी की है।
 
गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को घटना एवं स्थिति को सामान्य बनाने के लिए उठाए गए कदमों और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट भेजने को कहा है।
 
एमएचए के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों से लगातार मिल रही मामूली हिंसा एवं तनाव की खबरों के बीच अर्धसैनिक बलों की सहायता की पेशकश भी की है।
 
पुरूलिया, मुर्शीदाबाद, बर्धमान वेस्ट और रानीगंज सहित पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों पर रामनवमी के जुलूस के दौरान रुक रुककर हुई हिंसक घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी और करीब 10 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। (भाषा)