1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rahul Dravid, Karnataka assembly election, icon
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 28 मार्च 2018 (00:46 IST)

राहुल द्रविड़ होंगे कर्नाटक चुनाव के 'आइकन'

बेंगलुरु। कर्नाटक में राज्य निर्वाचन अधिकारियों ने क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को राज्य विधानसभा चुनाव का आइकन बनाया है। इसके साथ ही दिव्यांग सरकारी कर्मचारियों को कुछ मतदान केंद्रो में मतदान कर्मी बनाने समेत नई पहलें की गई हैं। प्रदेश में 12 मई को चुनाव होने हैं। मतगणना 15 मई को होगी।


राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने कहा, राहुल द्रविड़ राज्य विधानसभा चुनाव के आइकन हैं। फिल्म एवं संगीत निदेशक योगराज भट एक शीर्षक गीत तैयार कर रहे हैं जो 2018 कर्नाटक चुनाव का गान होगा और इसे एक हफ्ते में रिलीज किया जाएगा।

कुमार ने कहा कि कुछ ऐसे सरकारी कर्मचारी हैं जो दिव्यांग हैं। वे चुनिंदा मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी के तौर पर चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। हम उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से 450 महिला मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शमी की हसीन जहां को धमकी...कोर्ट में देख लूंगा