गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi, Congress manifesto, AICC
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018 (23:11 IST)

मार्च में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेंगे राहुल गांधी

मार्च में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेंगे राहुल गांधी - Rahul Gandhi, Congress manifesto, AICC
बेंगलुरु। एआईसीसी के अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र अगले महीने जारी करेंगे। घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एम वीरप्पा मोइली ने आज यहां पार्टी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मार्गेरेट अल्वा और कर्नाटक आईटी-बीटी मंत्री प्रियांक खड़गे की उपस्थिति में बताया कि 10 और 15 मार्च के बीच घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस मतदाताओं के सामने चुनाव के बाद इस घोषणा पत्र को लागू करने का प्रण लेगी। उन्होंने कहा, यह एक समग्र दस्तावेज होगा जिसे लोगों के सामने पेश किया जाएगा। आखिरकार, इसे पूरी तरह लोगों का एक घोषणा पत्र बनाने का विचार है।

मोइली ने कहा कि घोषणा पत्र में गरीबी उन्मूलन, मलिन बस्तियों को विकसित करने और संपदा निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मोइली ने कहा कि घोषणा पत्र लाने से पहले कांग्रेस समाज के सभी वर्गों से विस्तृत विचार-विमर्श करेगी।

इसमें सिद्धरमैया सरकार के पांच साल के कामकाज की उपलब्धियों का भी जिक्र होगा। मोइली ने कहा कि घोषणा पत्र में तीन खंड राज्य, क्षेत्र और जिला होंगे और इसमें सभी 30 जिलों, छह क्षेत्रों और पूरे राज्य को शामिल किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फोर्टिस वाले सिंह बंधुओं ने कहा, हम कहीं नहीं जा रहे...