कांग्रेस का महाधिवेशन 16 से 18 मार्च तक दिल्ली में
नई दिल्ली। कांग्रेस का महाधिवेशन 16 से 18 मार्च तक दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पार्टी अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी के निर्वाचन का अनुमोदन में किया जाएगा। पार्टी की नवगठित संचालन समिति की आज हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
पार्टी का पिछला अधिवेशन 2010 में दिल्ली में ही हुआ था। संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने बताया कि पार्टी का महाधिवेशन 16, 17 और 18 मार्च को दिल्ली में होगा जिसमें देश के सभी प्रांतों तथा जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने संचालन समिति में कांग्रेस में नई सोच विकसित करने पर विशेष बल दिया और कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस में पार्टी के अनुभवी और युवा नेताओं को ऐसा सम्मिश्रण होना चाहिए जिससे पार्टी नई ऊंचाई हासिल कर सके।
गांधी ने इसके अलावा महिलाओं, दलितों, आदिवासियों तथा पिछड़ों को पार्टी में महत्व दिए जाने की वकालत की और कहा कि पार्टी में सभी वर्गों को अवसर मिलेगा। गांधी ने समिति में बेरोजगारी और किसानों के संकट का मुद्दा भी उठाया और कहा कि युवाओं को रोजगार और किसानों को उनका हक मिलना चाहिए। महाधिवेशन में पार्टी देश के विकास का खाका भी पेश करेगी।