रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Congress, assembly bye elections, voter list
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (22:51 IST)

कांग्रेस ने लगाया मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप

Congress
भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव ने शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर जिले के मुंगावली में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि भारत निर्वाचन आयोग सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के दबाव में काम कर रहा है।


यादव ने शुक्रवार को यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मतदाता सूची की बूथवार जांच में सामने आया है कि एक ही मतदाता का नाम एक ही फोटो के साथ दो-तीन मतदान केंद्रों पर शामिल है। इसी तरह कई मतदाताओं के नाम दूसरे नाम और आयु से दर्ज हैं, जबकि उनका फोटो एक ही है।

उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को अपडेट की गई मतदाता सूची में कोलारस में आठ हजार और मुंगावली में 12 हजार डुप्लीकेट मतदाता हैं। तीन दिन पहले इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यादव ने आरोप लगाया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें फोटोयुक्त मतदाता सूची उपलब्ध नहीं कराई है। इसके साथ ही सूची में अन्य अनियमितताएं भी हैं। उन्होंने मांग की है कि 24 फरवरी को होने वाले उपचुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए मतदाता सूची का पुनर्निरीक्षण किया जाए। (वार्ता)