शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammed Shami, Hasina jahan,
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 मार्च 2018 (07:31 IST)

शमी की हसीन जहां को धमकी...कोर्ट में देख लूंगा

शमी की हसीन जहां को धमकी...कोर्ट में देख लूंगा - Mohammed Shami,  Hasina jahan,
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उनकी पत्नी हसीन जहां को धमकी दी है कि वे कोर्ट में उन्हें देख लेंगे। यह बात खुद हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर कही है। शमी जब 25 मार्च को देहरादून से दिल्ली लौट रहे थे, तब एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। अपना उपचार देहरादून के एक अस्पताल में करवाने के बाद सोमवार को ही दिल्ली लौटे।
 
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी 27 वर्षीय शमी को हालांकि अधिक चोट नहीं लगी थी। जब कोलकाता में हसीन जहां को पता चला कि उनके पति का एक्सीडेंड हो गया है तो वे तड़प उठीं और फ्लाइट से शमी का हाल जानने के लिए दिल्ली जा पहुंची। दिल्ली में शमी ने हसीन जहां से मिलने से इनकार कर दिया। इस पर वो और बिफर पड़ी।
 
मीडिया में आकर उन्होंने ये बयान दिया कि शमी ने मुझे धमकी दी है कि वे उसे कोर्ट में देख लेंगे। हसीन जहां ने अपनी ये बात सोशल मीडिया पर भी साझा की।

देखा जाए तो मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी ने मैच फिक्सिंग और पराई महिलाओं से संबंध रखने के बेहद संगीन आरोप लगाए थे। मैच फिक्सिंग के आरोपों की बीसीसीआई ने जांच की और फिर उन्हें न केवल 'क्लीन चिट' दी, बल्कि 'बी' ग्रेड के सालाना 3 करोड़ के अनुबंध की सूची में भी शामिल कर लिया।
 
दरअसल शमी खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा करने के लिए बंगाल के बल्लेबाज और भारत 'ए' के खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन के पिता द्वारा चलाई जा रही अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में 2 दिन की ट्रेनिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि वे अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा घरेलू हिंसा और व्याभिचार की शिकायत दर्ज कराने के बाद मानसिक रूप से परेशान थे। 
 
दिल्ली में जब शमी ने हसीन जहां की सूरत देखने से भी गुरेज किया तो वे मीडिया में आकर एक बार फिर सुर्खियां बटोरने लगीं। सोशल मीडिया हसीन जहां ने जो ट्‍वीट किए हैं, उस पर कई तरह की प्रतिक्रियां सामने आ रही हैं। कुछ ट्‍वीट यहां प्रस्तुत हैं...
 
* दोनों मीडिया को बेवकूफ बना रहे हैं 
* हसीन जहां को बिगबॉस की प्रतिभागी होना चाहिए
* एक ने लिखा 'ड्रामा क्वीन' नौटंकी
* बड़ी हिम्मत वाली है ये महिला, इतना सब होने के बाद भी मिलने चली आई
* ये तो शमी का कॅरियर खराब करने पर तुली है 
* दोनों 'तीसरे युद्ध' की तरह लड़ रहे हैं...
* जब शमी अपनी बेटीसे मिला तो इंस्ट्राग्राम पर लाइक किया, फिर तुमसे क्यों नहीं मिला
* एक ने लिखा कि बहुत हुआ नाटक, अब इसे बंद करो 
* एक ट्‍वीट में लिखा कि जब शमी तुमसे मिला ही नहीं तो फिर उसने कैसे धमकी दे दी? 
* एक ने लिखा कि हसीन को तो केकेआर (कमल आर खान) से शादी कर लेनी चाहिए... 
 
ये भी पढ़ें
स्पेन ने अर्जेंटीना व ब्राजील ने जर्मनी को हराया