गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ball tampering controversy, David Warner, Cricket Australia
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 मार्च 2018 (00:17 IST)

'बदमाश' वॉर्नर की टीम से छुट्टी चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

'बदमाश' वॉर्नर की टीम से छुट्टी चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी - Ball tampering controversy, David Warner, Cricket Australia
केपटाउन। गेंद से छेड़खानी विवाद के मद्देनजर आस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों का मानना है कि ‘बदमाश’ डेविड वॉर्नर को टीम होटल से बाहर किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसी खबरें आ रही है कि इस समूचे विवाद के पीछे इस सलामी बल्लेबाज का ही दिमाग था।


फाक्स स्पोटर्स डाट एयू के अनुसार वार्नर के नाराज साथी खिलाड़ियों ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के हुक्मरानों से वॉर्नर को टीम होटल से बाहर करने को कहा है। उन्होंने यह भी चेताया है कि उसके टीम होटल में बने रहने पर उसके और नाराज खिलाड़ियों के बीच कुछ वाकया हो सकता है।

वार्नर ने खुद को आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के व्हाट्सअप ग्रुप से भी अलग कर लिया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया मामले की जांच कर रहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वॉर्नर को टीम होटल में शैंपेन पीते और दोस्तों के साथ पार्टी करते पाया गया और उसके नाराज साथी खिलाड़ी चाहते हैं कि उसे टीम होटल से निकाल बाहर किया जाए।

वॉर्नर पर 12 महीने का प्रतिबंध लग सकता है। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू रेनशा को उनके विकल्प के तौर पर आखिरी टेस्ट के लिए बुला लिया गया है। वॉर्नर का आईपीएल में खेलना भी संदिग्ध हो गया है। उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल क्रिकेट आस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार कर रही है। (भाषा)