शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Australia CA Ball Tempering
Written By
Last Modified: सिडनी , मंगलवार, 27 मार्च 2018 (10:40 IST)

बुधवार तक हो सकता है बॉल टेम्परिंग का फैसला

बुधवार तक हो सकता है बॉल टेम्परिंग का फैसला - Cricket Australia CA Ball Tempering
सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने टीम के 'बॉल टेम्परिंग' मुद्दे पर अपनी जांच शुरू कर दी है और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अगले कुछ दिनों में इसकी रिपोर्ट भी सौंप दी जाएगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे में तीसरे केपटाउन टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंद के साथ छेड़खानी की साजिश का खुलासा हुआ था।

इस मामले में खिलाड़ियों की गलती स्वीकार करने के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को उनके पदों से हटा दिया गया है जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्मिथ पर एक मैच का बैन लगाया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक ने इस मामले पर गहरी नाराज़गी जताई है जिसके बाद मामले में विस्तृत जांच शुरू हो गई है।

सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने बताया कि वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे और वहां जांच कर रहे नैतिक अधिकारी इयान रॉय के साथ जांच में जुड़ेंगे। सदरलैंड ने कहा कि मैं मंगलवार सुबह तक जोहानसबर्ग पहुंच जाऊंगा और इयान से मुलाकात करूंगा।

हम उनकी जांच के पहलुओं पर गौर करेंगे। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की जनता इस मामले में जवाब चाहती है और इसकी गंभीरता को देखते हुए अगले कुछ दिनों में हम रिपोर्ट तैयार कर लेंगे।

सीए के अध्यक्ष डेविड पीवर ने भी कहा कि इस मामले में जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की जनता के सामने बुधवार सुबह तक जांच के सभी पहलुओं को रख दिया जाएगा। स्मिथ ने इससे पहले कहा था कि वे भले ही चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे लेकिन जांच पूरी होने तक दक्षिण अफ्रीका में ही रहेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
6 साल के बच्चे की स्पिन देख शेन वॉर्न भी हुए दंग (वीडियो)