• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ashish Nehra, Steve Smith, Ball Tampering Dispute
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 मार्च 2018 (21:53 IST)

नेहरा ने गेंद से छेड़खानी विवाद में किया स्मिथ का बचाव

नेहरा ने गेंद से छेड़खानी विवाद में किया स्मिथ का बचाव - Ashish Nehra, Steve Smith, Ball Tampering Dispute
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा ने गेंद से छेड़खानी (बॉल टैम्परिंग) विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर का सोमवार को यहां बचाव करते हुए कहा कि उन्हें आईपीएल से नहीं हटाना चाहिए।


आईपीएल के आगामी सत्र के लिए आरसीबी और कम्प्यूटर बनाने वाली कंपनी एचपी इंक इंडिया के गठजोड़ की घोषणा के मौके पर नेहरा से जब बॉल टैम्परिंग विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्मिथ का अपनी गलती स्वीकार करना ही बड़ी बात है।

नेहरा ने कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो उन्हें सजा देना आईसीसी का काम है और उन्होंने पहली बार ही ऐसा किया है। मैं स्मिथ को श्रेय देता हूं कि उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है। यह कोई पहली बार नहीं है कि ऐसा हुआ है। ऐसी चीजें आप टेस्ट क्रिकेट में देखेंगे, जहां लंबे सत्र होते हैं। पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है।
नेहरा ने कहा कि किसी आईपीएल टीम के लिए स्मिथ और वॉर्नर जैसे खिलाड़ी को खोना काफी दुखदायी होगा तथा दोनों ऑस्ट्रेलिया के ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें खोना किसी भी आईपीएल टीम के लिए काफी मुश्किल होगा। मेरा तो यह मानना है कि जो हो गया, वो हो गया और अब हमें आगे बढ़ना चाहिए। क्रिकेट या किसी दूसरे खेल में अच्छी और बुरी चीजें होती रहती हैं और इन चीजों को छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्हें कप्तान बनाना या नहीं बनाना उनकी टीमों (आईपीएल) के ऊपर है।

नेहरा ने कहा कि यह अफसोसजनक होगा कि ये दोनों खिलाड़ी यदि आईपीएल नहीं खेल पाते हैं। उन्होंने गलती मान ली है और राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी छोड़ दी, उससे ज्यादा आप उनसे कुछ और उम्मीद नहीं कर सकते। इससे पहले रविवार को स्मिथ ने स्वीकार किया कि न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान गेंद से छेड़छाड़ में उनका हाथ था जिसके बाद आईसीसी ने स्मिथ पर 1 मैच का निलंबन और मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगा दिया। (भाषा)