• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshans rumoured girlfriend saba azad meets his family over lunch
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (11:47 IST)

अफेयर की खबरों के बीच रितिक रोशन के परिवार संग लंच करने पहुंचीं सबा आजाद, तस्वीर वायरल

अफेयर की खबरों के बीच रितिक रोशन के परिवार संग लंच करने पहुंचीं सबा आजाद, तस्वीर वायरल - hrithik roshans rumoured girlfriend saba azad meets his family over lunch
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। रितिक का नाम पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस सबा आजाद संग जुड़ रहा है। दोनों को कई बार डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है। अब रितिक ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड सबा को अपने परिवार से मिलवाया है।

 
सबा आजाद रितिक रोशन की फैमिली के संग लंच करने पहुंची थीं, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को एक्टर के चाचा राजेश रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में सबा रितिक के पूरे परिवार के साथ बैठे नजर आ रही हैं।
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए राजेश रोशन ने कैप्शन में लिखा, 'खुशियां हमेशा आपके पास ही होती हैं... खासकर संडे के दिन। खासकर लंच टाइम पर।' इस तस्वीर पर रितिक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हाहाहा, सही कहा चाचा। और आप सबसे मजेदार हैं।' वहीं रितिक की कथित गर्लफ्रें सबा ने कमेंट किया, 'सबसे बढ़िया संडे।'
 
बता दें कि सबा आजाद म्यूजिशियन होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं। सबा ने साल 2008 में फिल्म 'दिल कबड्डी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। रितिक और सबा ने अपने रिश्ते पर अभी तक कुछ नहीं कहा है। 
 
ये भी पढ़ें
शादी के 32 साल बाद अरुणा ईरानी का खुलासा, नहीं पता था पहले से शादीशुदा थे पति कुकू कोहली