गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan Shares Karan Arjun bts photos reveals he jumped on cars bonnet to stop shahrukh and salman khan
Last Modified: रविवार, 24 नवंबर 2024 (16:26 IST)

जब शाहरुख-सलमान खान को रोकने के लिए कार के बोनट पर कूद गए थे रितिक रोशन, करण अर्जुन के सेट से किस्सा किया साझा

hrithik roshan Shares Karan Arjun bts photos reveals he jumped on cars bonnet to stop shahrukh and salman khan - hrithik roshan Shares Karan Arjun bts photos reveals he jumped on cars bonnet to stop shahrukh and salman khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म 'करण अर्जुन' हाल ही में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है। 1995 में राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रितिक रोशन ने बतौर सहायक निर्देशक काम किया था। तब रितिक रोशन की उम्र महज 17 साल थी। 
 
'करण अर्जुन' की री-रिलीज के बाद रितिक रोशन ने फिल्म से जुड़े कुछ यादगार पलों को शेयर किया है। उन्होंने फिल्म के सेट से कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में शाहरुख, सलमान और रितिक को फिल्म के सेट पर देखा जा सकता है। पहली तस्वीर में रितिक सलमान और शाहरुख के साथ पहाड़ों के सुंदर दृश्य के बीच पोज देते नजर आ रहे हैं। 
 
दूसरी तस्वीर में शाहरुख खान पतंग उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि सलमान खान मंझा पकड़े दिख रहे हैं। साथ ही, रितिक और फिल्म की टीम के कुछ सदस्य भी उनके साथ खड़े हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रितिक ने बताया कि एक बार वो शाहरुख-सलमान की गाड़ी के बोनट पर कूद पड़े थे क्योंकि उन्हें दोनों को जाने से रोकना था। 
 
रितिक रोशन ने लिखा, करण अर्जुन का अनुभव... मैं उस समय करण और अर्जुन के साथ युवा कबीर की तरह दिखता था। एक असिस्टेंट डायरेक्टर। जब फिल्म रिलीज हुई तो मिनर्वा थिएटर मुख्य थिएटर था। मैं और पापा के दूसरे सहायक निर्देशक अनुराग (जो दूसरी तस्वीर में सफेद स्वेटशर्ट पहने हुए हैं) ने फिल्म की प्रिंट देखी थी और हमें यह देखकर बहुत निराशा हुई थी। प्रिंट बहुत डार्क और डल लग रहा था, इसलिए हमने पूरी स्क्रीन को धोने का निर्णय लिया। जब स्क्रीन की गंदगी और धूल साफ हुई, तो हमने मैनेजर को यह कहते हुए सुना कि आज 15 सालों के बाद यह स्क्रीन धुली है।
 
रितिक ने एक और मजेदार किस्सा साझा करते हुए लिखा, एक और मजेदार घटना, 'भंगड़ा पा ले' गाने के दौरान हुई। सॉन्ग की शूटिंग के दौरान एक रात जब काफी देर हो गई थी, शाहरुख और सलमान की टीम ने कार से सरिस्का से दिल्ली जाने का फैसला किया था और अगले दिन सुबह तक वापस आने का वादा किया था। 
 
उन्होंने लिखा, मैं बहुत हैरान था और उन्हें रोकने के लिए कार के बोनट पर कूद पड़ा। शूटिंग का समय सुबह 6 बजे का था। मुझे यह सुनिश्चित करना था कि मेरे पापा का दिन खराब न हो। शुक्र है, ऐसा नहीं हुआ। 17 साल की उम्र में सलमान और शाहरुख को अभिनय करते हुए देखना मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव था। यह सेट पर सबसे अच्छा प्रैक्टिकल एक्टिंग स्कूल था।
ये भी पढ़ें
रेड साड़ी के साथ अवनीत कौर ने पहना डीपनेक ब्लाउज, सिजलिंग अंदाज में दिए पोज