गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Nakul Mehta will be seen again on Star Plus will host special episodes of the show Udne Ki Asha
Last Modified: रविवार, 24 नवंबर 2024 (15:56 IST)

स्टार प्लस पर फिर से नज़र आएंगे नकुल मेहता, शो उड़ने की आशा के खास एपिसोड्स करेंगे होस्ट

star plus show
इश्कबाज़ और प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा जैसे शो में अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए जाने जानें वाले एक्टर नकुल मेहता स्टार प्लस पर वापसी कर रहे हैं। नकुल मेहता की एक्टिंग ने उन्हें खूब तारीफें और अवॉर्ड्स दिलाए हैं। अब वो एक नए अंदाज में वापसी कर रहे हैं। 
 
नकुल मेहता शो उड़ने की आशा के खास एपिसोड्स होस्ट करेंगे, जिसमें गुम है किसी के प्यार में के साथ एक खास कोलैबोरेशन भी होगा। सुपरस्टार बहू कॉम्पिटिशन नाम से इस खास सीरीज में नकुल मेहता एक रोमांचक ट्विस्ट लेकर आएंगे। 
शो में मजेदार कॉम्पिटिशन होंगे जैसे कि फूड गेसिंग गेम और रजत-सावी और सचिन-साइली के बीच डांस बैटल, जिसमें ढेर सारा एंटरटेनमेंट और सरप्राइज देखने को मिलेगा। 
 
उड़ने की आशा और गुम है किसी के प्यार में के बीच सहयोग निश्चित रूप से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेगा और उन्हें देखने के लिए उत्साहित रखेगा। 29 नवंबर को रात 9 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो 'उड़ने की आशा' में सुपरस्टार बहू प्रतियोगिता होगी।
ये भी पढ़ें
46वें फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स में शबाना आजमी को मिला स्टैंडिंग ओवेशन