गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hina khan meets salman khan in bigg boss 18 actress share emotional post
Last Modified: रविवार, 24 नवंबर 2024 (11:08 IST)

कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान पहुंचीं Bigg Boss 18 के घर में, सलमान खान बोले- आप हमेशा से फाइटर हैं...

hina khan meets salman khan in bigg boss 18 actress share emotional post - hina khan meets salman khan in bigg boss 18 actress share emotional post
'बिग बॉस 18' के घर में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच शुक्रवार के वीकेंड का वार में कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान शो में पहुंचीं। शो में हिना खान का स्वागत सलमान खान ने किया। भाईजान ने हिना खान को रियल फाइटर भी बताया। 
 
इतना ही नहीं सलमान खान ने ऑफ स्क्रीन भी हिना को अपने पास बुलाया और उनका हालचाल जाना। इसके बारे में हिना खान ने एक पोस्ट शेयर करके बताया है। एक्ट्रेस ने सलमान खान की जमकर तारीफ की है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान ने हिना का हौसला बढ़ाते हुए कहा, आप हमेशा से फाइटर हैं और इस वक्त हर चैलेंज से लड़ रही हो। आप ठीक हो जाओगी 1000 पर्सेंट। इसके बाद हिना ने सलमान के साथ बिग बॉस के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की और एक लंबा पोस्ट शेयर किया। 
 
हिना ने लिखा, मैं सबसे विनम्र और दयालु सलमान खान के साथ अपनी मुलाकातों से हमेशा कुछ न कुछ वापस ले जाती हूं। हालांकि इस बार ये अलग था। शूटिंग के लंबे और थका देने वाले दिन के बाद उन्होंने मुझसे मिलने की जो कोशिश की, पूरे दिन खड़े होकर वही करते रहे जो वो करते हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@realhinakhan)

उन्होंने लिखा, सलमान ने सच में मेरे दिल को छू लिया। उन्होंने मुझे बुलाया और मुझे अपने पास बिठाया, एक घंटे तक, मेरे इलाज के हर छोटे विवरण के बारे में पूछा और जिस तरह से उन्होंने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश की, वो किसी भी चीज से अलग था।
 
एक्ट्रेस ने लिखा, उन्होंने न सिर्फ अपना एक्सपीरियंस और नॉलेज शेयर की, बल्कि उन्होंने कहा कि मैं पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट शख्स बनूं। उन्होंने मुझे तसल्ली दी कि मैं ठीक हो जाऊंगी। मुद्दा ये है कि, उन्हें ये सब करने की जरूरत नहीं थी। लेकिन उन्होंने किया।
 
हिना ने कहा, वो जो है, वो कितने बिजी है। वो काम में कितने बिजी हैं। वे फिर भी पर्सनली अपना सपोर्ट देने में कामयाब रहे। ये मेरे लिए सिर्फ सपोर्ट ही नहीं है। ये एक सीख भी है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी। आपके सलमान होने के लिए शुक्रिया। आपके लिए हमेशा मेरी बहुत रिस्पेक्ट है।
 
ये भी पढ़ें
कांटा लगा गाने के लिए शेफाली जरीवाला को मिले थे इतने रुपए, रातोंरात बन गई थीं स्टार