• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन खान भी कोरोना संक्रमित
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (12:43 IST)

रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन खान भी कोरोना संक्रमित

Susanne Khan
कोरोना की तीसरी लहर तेजी से लोगों को चपेट में ले रही है और बॉलीवुड पर इसकी मार बहुत ज्यादा है। रोजाना कई लोगों के कोरोना के संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। 
 
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर भी कोरोना की चपेट में हैं और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है। उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए है सावधानी के बतौर उन्हें भर्ती कराया गया है। 
 
अब रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी ओमिक्रॉन से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिख कर यह जानकारी दी। 
 
सुजैन ने लिखा कि कोविड-19 को वे दो साल से चकमा दे रही थी, लेकिन तीसरे साल 2022 में इस जिद्दी ओमिक्रॉन वैरिएंट ने मुझ पर हमला कर ही दिया। पिछली रात मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया। आप लोग ध्यान रखें क्योंकि यह बहुत ही संक्रामक है। 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ के अपोजिट नजर आ सकते हैं फिल्म जी ले जरा में विक्की कौशल